डीएम और एसपी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए की बैठक

उरई(जालौन):

डीएम और एसपी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए की बैठक:

त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए:

आगामी दिनों में महाशिवरात्रि, रमजान, नवरोज, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल- फितर, चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक, शिव बारात और शोभायात्रा के आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और सभी शोभायात्राओं में झांकी, पताका और ध्वज मानक आकार के अनुसार होने चाहिए। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे की ध्वनि सीमा निर्धारित स्तर पर ही रखी जाएगी ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो। जुलूस के दौरान बिजली विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी जगह लटके या जर्जर तारों की वजह से कोई दुर्घटना न हो। होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि दहन बिजली के तारों के नीचे या मुख्य सड़कों पर न किया जाए। होली के दौरान शराब की दुकानों की जांच और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य एवं मद्यनिषेध विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।होली और अन्य त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाए रखें, और बराबर भ्रमणशील रहे, सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर संबंधित अधिकारी बिना देरी किए मौके पर पहुंचें और स्थिति को नियंत्रित करें।रमजान और ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कहीं भी गंदगी न हो, साफ- सफाई बनी रहे, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित न हो और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख

उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment