सहारनपुर के सैनी पंचायती मंदिर में भी भक्तो की भीड रही श्रद्धालु ने शिवलिंग पर जल चढ़कर खीर का प्रसाद ग्रहण किया मंदिरो शिवालयो पर जुटा आस्था का सैलाब भगवान शिव का किया जलाभिषेक
शिव भक्तो ने की शिव आराधना
चिलकाना आस्था का महा पर्व महाशिवरात्रि नगर सुल्तानपुर चिलकाना मे भव्यता के साथ मनाया गया जहाँ सुबह से ही शिव भक्तो ने मंदिरो मे पूजा अर्चना कर किया भगवान शिव का जलाभिषेक।
भगवान शिव की आस्था का अटूट पर्व नगर चिलकाना सुल्तानपुर मे बड़े ही उत्साह ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ सुबह से ही शिव भक्तो की मंदिरो मे लम्बी लम्बी कतार देखने को मिली।
शिव भक्तो ने मंदिरो ओर शिवालय पर पहुंच महादेव पर फल फूल बेलपत्र ओर मिठाई का प्रसाद चढ़ाने के उपरांत शिव लिंग का जलाभिषेक किया,
वहीं थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव, बीजेपी नेता डॉक्टर कुलदीप चौधरी,गौ सेवा प्रमुख आयुष जी महाराज एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा काली मंदिर चिलकाना बस स्टेण्ड पर श्रद्धालुओं को मीठे दूध ओर मेवे का प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुमार सैनी,समाजसेवी मांगेराम उपाध्याय,प्रदीप उपाध्याय, अमित उपाध्याय,अजय शर्मा,डॉक्टर अनिल सैनी, डॉक्टर वीर भारद्वाज, दीपक कश्यप, मोहनलाल ठाकुर, तरूण चौधरी, अरूण तोमर आदि मौजूद रहे
सहारनपुर शिवरात्रि के दिन शंकर जी की बारात पातालेश्वर मंदिर से निकलकर मोरगंज बाजार नया बाजार व सर्राफा बाजार में को रानी बाजार में को वापस पातालेश्वर मंदिर पहुंची
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़