आज सहारनपुर में बदला मौसम का मिजाज सहारनपुर में हलगी बूंदाबांदी हो रही

आज सहारनपुर में बदला मौसम का मिजाज सहारनपुर में हलगी बूंदाबांदी हो रही

मौसम विभाग अपडेट

मौसम का बदला मिजाज

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं

पंजाब ‘ उत्तराखंड ‘ राजस्थान ‘हरियाणा ‘ पश्चिम उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर

राजस्थान व हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधि देखने को मिली है

अब यह मौसमी सिस्टम आगें की और बढ़ेगा

आज ज्यादातर इलाकें बारिश देखेंगे ‘ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी आज से कुछ ना कुछ बारिश होगी

गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिलेगी

यह मौसमी सिस्टम कुछ जगह एक मार्च तक रहेगा ‘

कल भी हमें अच्छी बारिश की उम्मीद दिखाई दे रही है कई राज्यों में

एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है

बिजली की आहट भी सुनाई देगी आसमान से ‘ तो आप सबकों उस टाईम खुले मैदान में नही घूमना है सावधानी बरतनी होगी ‘जब बिजली की कड़क सुनाई दे

रुक – रुक कर कई इलाकों में रिमझिम बारिश होगी

कुछ इलाके में तेज बारिश भी देख सकते हैं

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment