लोकेशन टीकमगढ
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
लिधौरा
आगामी त्यौहारों को देखते हुए, लिधौरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार
लिधौरा: आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक के मार्गदर्शन में लिधौरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें यूपी -एमपी बॉडर्र पर शक्ति से जांच की जा रही है। नगर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।।इस मौके पर थाना प्रभारी लिधौरा गिरजाशंकर बाजपेई, एसआई राजेंद्र सिंह , एएसआई रविन्द्र दीक्षित , एएसआई सुकरत राय, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह,देवेंद्र सिंह आरक्षक अंकुल दांगी , बृजप्रताप,आदर्श,अरविंद ,सौरभ ,दिलीप, महिला आरक्षक दीक्षा ,और गजेंद्र के द्वारा आगामी त्योहार मकरसंक्रांति ओर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था,हेतु,ग्राम,बारी ,उदयपुरा ,भदराई, खरों ओर जरूवा ग्राम मे पैदल भ्रमण कर लोगों से की बात उनकी समस्या को सुना ,साइबर अपराध के बारे में समझाईस दी गई। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।। जिसकी जानकारी समस्त ग्राम वासियों को दी गई।।