जतारा के कपिल प्रजापति बने विद्यार्थी परिषद टीकमगढ़ के जिला संयोजक

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

हर वर्ष की भांति इस वर्ष कटनी में आयोजित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वाँ प्रांत अधिवेशन जिसमें महाकौशल प्रांत के 24 जिलों से लगभग 800 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । रानी दुर्गावती नगर के नाम से अधिवेशन परिसर को बनाया गया । अधिवेशन में एक राष्ट्र एक संस्कृति, पांच परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण हुए एवं उन वैश्यों पर चर्चा भी हुई । इसी क्रम में अधिवेशन में विद्यार्थी एवं सामाजिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए दो प्रस्ताव भी पारित किए गए ।
आगे के क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सत्र 2024–25 हेतु नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई । इन्हीं घोषणा क्रम में जिला टीकमगढ़ हेतु जिला संयोजक के दायित्व की जिम्मेदारी कपिल प्रजापति को दी गई । विद्यार्थी परिषद ने उनकी छात्र नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक लगन को देखते हुए ही बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
जानकारी देते हुए जिला संयोजक कपिल प्रजापति ने बताया की 6 सालों के बाद जतारा नगर के कार्यकर्ता को टीकमगढ़ जिला संयोजक बनने का अवसर प्राप्त हुआ है । और उन्होंने कहा कि संगठन ने जो विश्वास दिखा कर जिम्मेदारी दी है उसे मै पूर्ण निष्ठा से ओर लगन के साथ निर्वाह करेगा और टीकमगढ़ जिले को संगठनात्मक रूप से सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलके और आगे लेके जाऊंगा ।

Leave a Comment