संवादाता विकाश विश्वकर्मा
आयुष्मान भारत योजना के तहत शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम निपनिया निवासी 74 वर्षीय सुदामा मिश्रा का शासन द्वारा चिन्हित संभागीय मुख्यालय शहडोल के श्रीराम अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया गया, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान हुआ और उन्हें राहत मिली। सुदामा मिश्रा, जो कि एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका इलाज विभिन्न चिकित्सकों से कराया गया था, लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पा रहा था। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सुदामा मिश्रा को न केवल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्राप्त हुई, बल्कि उनका इलाज पूरी तरह से निःशुल्क हुआ। श्री सुदामा मिश्रा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमले को तहे दिल से धन्ययाद देते हुए कहा कि इस योजना ने मेरेे जैसे बुजुर्गों को उपचार की नई उम्मीद दी है।