भद्रावती-चंद्रपूर-महाराष्ट्र (क्रिष्णा कुमार चंद्रपूर)
आज दोपहर दो बजे के बीच भद्रावती तालुका के टांडा गांव के रमाबाई प्राथमिक माध्यमिक आश्रम स्कूल में अचानक एक बड़ा अजगर सांप निकला, सांप को देखने के तुरंत बाद एक शिक्षक ने सर्पमित्र को फोन किया और इसकी जानकारी दी यहां अजगर को बचाया गया और गियर को बंद कर दिया गया, जिसके बाद अजगर को पकड़ा गया और भद्रावती वन विभाग में पंजीकृत किया गया फैक्ट्री की नर्सरी में छोड़ा गया अजगर 8 किलो और सात फीट लंबा है। इस समय अजगर सांप को बचाने के लिए सर्प मित्र अंकित कन्नाके वेदांत मेश्राम अमृत बावने सुमित बावने आदित्य कांडे ने प्रदर्शन किया।