पतंजलि योग समिति सोनभद्र का धूमधाम से मनाया गया 31 वां स्थापना दिवस
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्रतिमा व अंग वस्त्र देकर योगी बंधुओ को किया गया सम्मानित
रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन
फोटो:
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन पर रविवार को रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में पतंजलि योग परिवार सोनभद्र का 31 वां स्थापना दिवस योग, यज्ञ, भजन व स्वदेशी संकल्प के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर योगी बंधुओं को सम्मानित भी किया गया।
सोशल मीडिया राज्य प्रभारी बहन पल्लवी जी की अध्यक्षता व कुशल मार्गदर्शक अमरेश चंद त्रिपाठी,चंद्र बहादुर सिंह, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव ,विनोद कुमार मिश्रा व नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, हरिप्रसाद यादव तथा प्रमुख योग शिक्षिका प्रतिभा सोनी के कुशल नेतृत्व में 31 वां स्थापना दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम आरती के साथ योग, यज्ञ,भजन व स्वदेशी संकल्प व सभी के मंगल कामना के साथ मनाया गया। नियमित योग की कक्षा लगा रहे प्रमुख योग शिक्षकों तथा सहयोग शिक्षकों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्रतिमा व जय श्री राम अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख योग शिक्षक , बहन पल्लवी , प्रतिभा सोनी ,अर्चना जायसवाल, अर्चना यादव, माधुरी, उर्मिला, भाइयों में गोपाल दास केसरी , सुनील कुमार चौबे, हरि प्रसाद यादव, पन्नालाल सोनी ,सहयोग शिक्षक , शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, संजय कुमार, अजय कुमार पांडे, उमेश तिवारी , नागेंद्र नाथ चौबे, दयानंद मौर्य शामिल हैं।
इस मौके पर अर्चना जायसवाल,अर्चना यादव ,अजय कुमार पांडेय ,नागेंद्र नाथ चौबे ,रूप नारायण सिंह, राजू प्रसाद सोनी ,गोविंद नारायण सिंह, दिलीप कुमार सिंह ,रामसेवक पांडेय, समेत सैकड़ो की संख्या में योग साधक भाई-बहन उपस्थित रहे। दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 31 वे स्थापना दिवस पर सभी को ढेर सारी बधाई व शुभकामना दी गई। हरिप्रसाद जी द्वारा विधि विधान के तहत हवन पूजन कराया गया तथा अंत में,शंख ध्वनि व करें योग, रहें निरोग नारा के साथ जयकारा लगाया गया तथा शांति पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।