थाना उनाव जिला दतिया
नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को उनाव पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील शिवहरे एंव श्रीमान एसडीओपी कुमार महोदय भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना उनाव पुलिस ने अप.क्र. 25/2025 धारा 137(2), 65 (1),87 बीएनएसएस 3/4 पोक्सो एक्ट के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनाक 07.2.25 को फरियादी की नाबालिक लड़की को किसी अजात व्यक्ति व्दारा बहलाफुसला कर कर ले जाने बावत् रिपोर्ट पर से थाना उनाव में अप.क्र. 25/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस कार्यवाही*
दौराने विवेचना अपहृता बालिका को मुखबिर की सूचना पर से फैजाबाद (अयोध्या) उ.प्र. दस्तयाव किया गया था बालिका के कथनो पर से प्रकरण में धारा 65 (1), 87 बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट इजाफा कर आरोपी राजाबाबू अहिरवार पुत्र हरी सिह अहिरवार निवासी ग्राम बेहटा थाना सीपरी बाजार जिला झाँसी को दिनाक 26.02.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से जिला जेल दतिया में दाखिल किया गया है।
*सराहनीय भूमिका*–
थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा, आर. मुनेश बघेल, आर. धर्मेन्द्र, आर. दर्शन सिंह, आर. विवेक शर्मा एवं म. आर. नीतू मांझी पुलिस लाइन दतिया की सराहनीय भूमिका रही ।