थाना बसई पुलिस नें जुआ की फड़ पर दविश देकर 1,00,700/- रूपये नगदी जप्त कर 08 जुआरियों को पकड़ा।
यह कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध जुआ / सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान के निर्देशों के पालन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP महोदय बडौनी श्री विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महोदय बसई एवं उनकी टीम के द्वारा 08 जुआरियो से 1,00700/- रूपये एवं एक ताश की गड्डी जप्त की गयी।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
इस प्रकार है कि दिनांक 26/02/25 को मुखबिर सूचना पर से पहाडिया के पास मौजा जनकपुर पर दबिश दी गयी एवं आरोपीगण सुरेन्द्र पुत्र रामप्रसाद कोरी उम्र 31 साल निवासी बसई बृजेश पुत्र ठाकुरदास लोधी उम्र 25 साल निवासी ककौडा, अर्जुन पुत्र अशोक अहिरवार उम्र 30 साल निवासी बसई, रोशन पुत्र दयालु लोधी उम्र 45 साल निवासी हिम्मतपुर, अमर सिह पुत्र रामा अहिरवार उम्र 28 साल निवासी बसई, संतोष पुत्र निरमी अहिरवार उम्र 51 साल निवासी बसई, जुगराज पुत्र देशराज लोधी उम्र 50 साल निवासी सतलौन, रामनिवास पुत्र ग्यासी लोधी उम्र 35 साल निवासी ककौडा के अवैध रूप से ताश पत्तो से रूपये का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से नगद 100700/- रूपये एवं 52 पत्तो की एक ताश की गड्डी जप्त की गयी।
*पुलिस कार्यवाही*
थाना प्रभारी बसई द्वारा टीम बनाकर उक्त जुआरियो 01 सुरेन्द्र पुत्र रामप्रसाद कोरी उम्र 31 साल निवासी बसई,
02 बृजेश पुत्र ठाकुरदास लोधी उम्र 25 साल निवासी ककौडा,
03 अर्जुन पुत्र अशोक अहिरवार उम्र 30 साल निवासी बसई,
04रोशन पुत्र दयालु लोधी उम्र 45 साल निवासी हिम्मतपुर,
05 अमर सिह पुत्र रामा अहिरवार उम्र 28 साल निवासी बसई,
06 संतोष पुत्र निरमी अहिरवार उम्र 51 साल निवासी बसई,
07 जुगराज पुत्र देशराज लोधी उम्र 50 साल निवासी सतलौन,
08 रामनिवास पुत्र ग्यासी लोधी उम्र 35 साल निवासी ककौङा को गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी बसई उनि श्री सच्चिदानंद शर्मा, सउनि रामसिह, प्र.आर. 204 नीरज शर्मा, आर. 45 गौरव ग्वाला,आर. 281 संदीप तिवारी, आर. 430 दीपेश भार्गव, आर. 894 अमित मिश्रा,आर. 637 भगवती प्रसाद शर्मा की अहम भूमिका रही।