
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों को किया गया सम्मानित
हजारीबाग:क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल हजारीबाग एवं जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग द्वारा मासिक पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों से सेवानिवृत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘डायट’, हजारीबाग में शॉल, माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उनके सेवानिवृति पावंतिया उन्हें प्रदान की गयी।
सम्मानित होने वाले शिक्षक /शिक्षकेत्तर कर्मियों का नाम निम्नवत् है :
1. गुलाब साव, सेवानिवृत लिपिक, कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग
2. फागू राम, सेवानिवृत अनुसेवक, कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग
3. अरविन्द कुमार, सेवानिवृत लिपिक, +2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी
4. कपिल देव प्रसाद, सेवानिवृत लिपिक, +2 उच्च विद्यालय विष्णुगढ़
5. मो० इम्तियाज अंसारी, सेवानिवृत अनुसेवक, हिन्दू +2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग
6. वीरेन्द्र कुमार दूबे, सेवानिवृत अनुसेवक, महेशरा +2 उच्च विद्यालय महेशरा, दारू
7. रत्नेश्वर पाठक, सेवानिवृत शिक्षक, मध्य विद्यालय कण्डसार, कटकमसांडी
8. शंकर मिश्रा, सेवानिवृत शिक्षक, मध्य विद्यालय बडम बाजार, हजारीबाग
9.लक्ष्मण मृधा, सेवानिवृत शिक्षक, मध्य विद्यालय बेडोकला, बरकट्ठा
10. डा० प्रवीण कुमार, सेवानिवृत शिक्षक, मध्य विद्यालय गाल्होबार, विष्णुगढ़
11. कमला देवी, सेवानिवृत लिपिक, कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग