
लोकेशन धार मध्य प्रदेश
दिनांक 02.03.2025*
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस को ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये एक माह के विशेष अभियान में कुल 2,83,000/-रुपये के कुल 104 फरार उद्घोषित आरोपियों को पकडनें में मिली महत्वपूर्ण सफलता ।*
01 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलाये गये एक माह के विशेष अभियान में धार पुलिस को 2,83,000/-रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी को पकडने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
धार पुलिस को विशेष अभियान में लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, महिला संबंधी अपराधो व अन्य अपराधों में कुल 104 फरार उद्घोषित आरोपियों को पकडने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
जनवरी माह में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आई.जी. महोदय ने जिले के पुलिस अधीक्षकों को दिए थे अभियान चलाकर ईनामी बदमाशों को पकड़ने के निर्देश।
धार पुलिस को विशेष अभियान में 1,97,500/- राशि के 51 ईनामी फरारी बदमाश, 85,500/- राशि के 53 ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन, इंदौर श्री अनुराग द्वारा जनवरी माह में हुई संभाग स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षकों को ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए 01 फ़रवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण ज़ोन, इंदौर श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज(ग्रामीण) श्री निमिष अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी. महोदय, थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में धार जिलें के समस्त थानों की पुलिस टीमों एवं सायबर सेल धार टीम व्दारा मुखबिर सूचना के आधार पर अभियान के तहत डकैती के 05, लूट के 04, बलात्कार के 05, धोखाधडी के 01, साम्प्रयादिक व अन्य 36 कुल 51 उद्घोषित फरार बदमाश कुल 1,97,500/- राशी के एवं विभिन्न अपराधों में फरार कुल 53 गिरफ्तारी स्थाई वारंटी 85,500/- राशी के फरार उद्घोषित ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा लंबे समय से फरार आरोपी भी पकड़े गए है। ऐसे फरार बदमाशों एवं स्थाई वारंटियों के पकड़े जाने से कई पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण होगा। माननीय न्यायालय में चल रहे ऐसे प्रकरणों के ट्रायल भी तेजी से किए जा सकेंगे जिससे आरोपियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555