आगामी त्योहार होली व रमजान को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई‌ सम्पन्न

उरई(जालौन):
आगामी त्योहार होली व रमजान को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई‌ सम्पन्न:
एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई:
उरई, डकोर थाना परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में होली व रमजान के पावन पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में सीओ सिटी अर्चना सिंह मौजूद रही। जानकारी के अनुसार डकोर थाना परिसर में होली व रमजान के पावन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें थाना डकोर अंतर्गत ग्रामों के ग्राम वासियों को बुलाकर होली व रमजान के पावन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम ने बताया कि रमजान शरीफ के चलते होली के पर्व को लेकर जिसमें कोई भी घटना को अंजाम न दें पाए इसलिए दोनों समुदाय के लोगों आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को अच्छे से मनाएं । एसडीएम ने साफ सफाई पानी बिजली की व्यवस्था को लेकर ग्रामों से आए ग्रामीणों से इस बारे में चर्चा की जिसमें जल्द से जल्द जल पूर्ति व बिजली व्यवस्था और सफाई को लेकर आश्वासन दिया एसडीएम ने यह भी कहा कि होली के पर्व में जो लोग तेज ध्वनि से डीजे बजाते हैं जो की ग्रामों में कई लोग बीमार रहते हैं उनको कोई दिक्कत ना हो इसलिए ध्वनि को कम करके बजायें और किसी प्रकार की ग्रामीणों को दिक्कत ना हो सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया होली के पर्व में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे बंद रहेंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो डकोर कोतवाल शशिकांत चौहान को निर्देश दिया कि तुरंत कार्रवाई करें और वहां पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि अगर होली के पर्व में आप लोग रमजान शरीफ के रोजे रखते हैं उस दौरान कोई बच्चा अगर गुलाल या रंग डालता है तो उत्तेजित न हो उनको प्यार से समझाकर अपने त्योहारों को मोहब्बत से बनाएं और डकोर थाना पुलिस अपने सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी अगर कोई अनावश्यक सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी मौके पर मौजूद आला अधिकारी व डकोर थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान व ग्रामीण हाजी नियामत, मास्टर ग्राम प्रधान मोहम्मदाबाद, भगवान सिंह वर्मा, शैलेंद्र उर्फ सोनू ग्राम प्रधान डकोर बंधौली ग्राम प्रधान सहित दर्जनों लोग पीस कमेटी की मीटिंग में मौजूद रहे ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment