फार्मासिस्ट सिंह मिलनसार तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी :- सी.एम.एच. ओ.

फार्मासिस्ट सिंह मिलनसार तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी :- सी.एम.एच. ओ.

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

जिला क्षय केन्द्र में पदस्थ डी.पी. सिंह, फार्मासिस्ट हुए सेवा निवृत्त
….
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के जिला क्षय केन्द्र में कार्यरत डी.पी. सिंह, फार्मासिस्ट आज अर्द्धशासकीय सेवा पूर्ण होने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। जिला आई.पी.पी.-06 प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्री सिंह मिलनसार तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ उनकी यह विशेषता थी कि वे सौंपे गये शासकीय कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करते थे उनका यह गुण सभी शासकीय सेवको के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत हो रहे फार्मासिस्ट ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन किया है,जिस तरह सिंह ने शासकीय सेवा में अपना योगदान दिया है अब सेवानिवृत्त पश्चात् और अधिक उर्जा से सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। विदाई समारोह को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ला, डी.टी.ओ. डॉ.वाई.के. पासवान ने भी अपने सम्बोधन मे श्री सिंह के साथ किये गये कार्यअनुभव को साझा किया।

विदाई समारोह में जिला चिकित्सालय के श्री आर. के. अग्निहोत्री, फार्मासिस्ट आशुतोष त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, कहकशा फातिमा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी पटेल, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती झरीयो भगत, धर्मेन्द्र नामदेव, संतोष सिंह, एवं रूपेन्द्र सिंह, तेरेशा बैगा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment