
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
भगवान सारणेश्वर महादेव मंदिर अंचल का प्रमुख तीर्थ स्थलः राणावत
सारणेश्वर महादेव का चार दिवसीय महाशिवरात्रि मेला संपन्न
गंगरार। प्रबंधकारिणी समिति सारणेश्वर महादेव के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में आयोजित चार दिवसीय मेले का समापन शनिवार सांय प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राणावत ने मेले की परम्परा को गौरवशाली बताते हुए भगवान सारणेश्वर महादेव मंदिर का पौराणिक महत्व तथा अतिप्राचीन • बताते हुए कहा कि यह अंचल के श्रद्धालुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं – की सुविधा के लिए के लिए पंचायत समिति मद से सुलभ कॉप्लैक्स, मंदिर परिसर में निर्मित उद्यान के – सौन्दर्योकरण करवाने के साथ ही
नलकूप लगाने की घोषणा की। समपान समारोह के विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि व सारणेवर प्रबंध कारिणी समिति के मंत्री बालकृष्ण शर्मा ने मंदिर विकास तथा वर्तमान आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। समापन समारोह को अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस
अध्यक्ष परमेश्वर जाट, लालास
ग्राम पंचायत के प्रशासक प्रतिनिधि शंकर लाल जाट व मधुसूदन शर्मा ने विशाल मेले के सफल आयोजन पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मुख्य संरक्षक अशोक पोरवाल सहित कार्यकारिणी को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष
सुरेश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए मेवाड़ अंचल के समस्त श्रद्धालुओं, प्रशासन, अतिथियों, मेलार्थियों, ट्रस्ट के समस्त संरक्षक मण्डल, कार्यकारिणी के समर्पित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मेले के आयोजन में मिले सहयोग के लिए आभार जताया। अतिथियों का संरक्षक लक्ष्मी लाल नोग्या, संरक्षक योगेश जागेटिया, सम्पत गिरी गोस्वामी, रवि कुमार पुरोहित, भैरूलाल शर्मा, भैरूलाल खटीक, मांगीलाल माली, धर्म नारायण शर्मा आदि ने उपरना पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर भगवती लाल पंचारिया, मोहनलाल सरेक, महेश कुमार सनाढ्य, मनीष कुमार पोरवाल, बाबूलाल गुजराती आदि उपस्थित थे।