प्रधान एवम् पूर्व बीडीसी सदस्य जयराम तोमर का निधन

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,

कसौली विधान सभा क्षेत्र के जाने माने समाजसेवक पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत प्रधान एवम् पूर्व बीडीसी सदस्य जयराम तोमर का निधन होने से सोमवार को पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है जय राम तोमर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे सोमवार को चंडीगढ़ के पंचकुला के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। जैसे ही जयराम तोमर के निर्धन का पता चला तो जंगेशु पंचायत के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । जयराम तोमर की मृत्यु पर पंचायत के सुंदरलाल ,मदन लाल,राजिंदर ठाकुर,पूर्व प्रधान अमर सिंह, ध्यान सिंह, प्रधान ब्यासा देवी,प्रधान महिला मंडल थारूगड़ कांता देवी, कर्मदास,बाबूराम , बालक राम, नंदलाल ठाकुर,चरणदास,पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत जंगेशु मालती देवी, नरेश ठाकुर,रामपाल, विनोद डालू , राजेश डालू, पूर्व प्रधान कर्मदास भट्टी,आदि बहुत से गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Comment