सेल्समेन की बाइक से सिगरेट का थैला चोरी करने वाले दो आरोपियों को हजीरा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी के माल सहित पकड़ा
🔴 पकड़े गये आरोपियों से चोरी गई सिगरेट की डिब्बी के पैकेट कीमती लगभग 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिव कीमती लगभग 01 लाख रूपये जप्त की गई।
ग्वालियर। 03.03.2025
*घटना का संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 02.03.2025 को फरियादी पुष्पेन्द्र झा पुत्र रामजीलाल झा उम्र 27 साल नि० चंदननगर ठाकुर मौहल्ला किलागेट ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट लेख कराई कि वह पुरुष्कार सिगरेट कंपनी में सेल्समेन का काम करता है और दिनांक 01.03.2025 को दोपहर करीवन 01.00 बजे वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से सिगरेट का माल देने के लिए निकिता किराना स्टोर गदाईपुरा यादव धर्मकाँटा पर आया था। मैंने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल निकिता किराना स्टोर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी और मोटरसाइकिल के हैंडल पर सिगरेट का बैग टंगा हुआ था। मैं निकिता किराना स्टोर में जाकर माल देने गया हुआ था जब में माल देकर वापस आया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल के हैंडल पर सिगरेट का बैग नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल पर रखा बैग चोरी कर ले गया जिसमें लगभग 55 हजार रुपए का माल भरा हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 90/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान मेें आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया गया तो एक एक्टिवा पर दो बदमाश फरियादी के स्प्लेण्डर गाड़ी पर टंगे थैले को चुराकर ले जाते दिखे और एक्टिवा का गाडी नंबर एम.पी.-07-एसआर-1162 होना ज्ञात हुआ, जिस पर वाहन स्वामी निवासी बसंत नगर मुरार ग्वालियर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया। वाहन मालिक से गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी दुकान पर मैकेनिक का काम करने वाले दो लड़के उसकी एक्टिवा गाडी क्रमांक एम.पी.-07-एसआर-1162 मांग कर ले गये थे। जिस पर पुलिस द्वारा दिनांक 02.03.2025 को उक्त दोनों युवकों की तलाश की जाकर उनको घर से पकड़ा गया और पूछताछ करने पर सिगरेट का थैला चोरी कर लाना स्वीकार किया एवं उक्त सिगरेट का थैला किसी हाथ ठेले वाले को बैचने के लिये उसके पास रख देना बताया। पूछताछ में एक आरोपी ने 13 बटालियन गेट के सामने सिंकदर कम्पू ग्वालियर एवं दूसरे ने यदुनाथ नगर गली नं. 04 भिण्ड हाल- गड्डे वाला मौहल्ला सिंकदर कम्पू ग्वालियर का होना बताया।
पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई एक्टिवा गाडी क्रं. एम.पी.-07-एसआर-1162 को जप्त किया गया और पकड़े गये आरोपियांे की निशादेही पर ठेले वाले की तलाश की गई। आज दिनांक 03.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों को लेकर लक्ष्मीबाई स्टेच्यू के पास मानस भवन फूलबाग पर ठेले वाले की तलाश की और वहां पर एक पान पुड़िया ठेले की तलाशी लेने पर ठेले से एक बैग बरामद किया गया और बैग को चेक करने पर उसमें फरियादी की चोरी गई सिगरेट की डिब्बी के पैकेट भरे मिले। थाना हजीरा पुलिस द्वारा उक्त मशरूका अप.क्र. 90/25 का धारा 303 (2) बीएनएस का होने से जप्त किया गया ।
*जप्त मालः*- चोरी गई सिगरेट की डिब्बी के पैकेट कीमती लगभग 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिव कीमती लगभग 01 लाख रूपये कुल जप्त मशरूका 01 लाख 55 हजार रूपये।
*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमगंल सिंह सेंगर, उनि. नरेन्द्र छिकारा, प्रआर अनिल गुप्ता, उमाकांत शर्मा, आर, अशोक सिंह सिकरवार, सन्दीप जाट, करन चोरसिया, श्रीकृष्ण राठौर, आर.चालक समर्थ सिंह की सराहनीय भूमिका रही।