आटा मिल में कार्य के दौरान लिफ्ट से गिरने पर महिला श्रमिक की मौत

लोकेशन=कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

आटा मिल में कार्य के दौरान लिफ्ट से गिरने पर महिला श्रमिक की मौत,

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धपई में संचालित आटा मिल में काम करते हुए लिफ्ट से गिरने के कारण एक महिला श्रमिक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने महिला श्रमिक की मौत के लिए मिल संचालक को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि संचालक ने धक्का मार कर महिला श्रमिक को गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धपई गांव में एक महिला श्रमिक की लिफ्ट से गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला को मिल संचालक द्वारा धक्का दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। इस घटना में महिला श्रमिक पूजा पति प्रदीप केवट की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बातचीत करते हुए माधव नगर थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही माधव नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि महिला मिल के अंदर लिफ्ट से ऊपरी हिस्से में जाने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान उसके सिर में चोट लगी और वह गिर गई इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment