
फ्रेंड्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सीजन 2 का भव्य शुभारंभ।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
जिलास्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का विवेक भदोरिया फार्म हाउस ग्राउंड पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा, एसडीओपी श्री पराग सैनी, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, रिटा. अधीक्षण यंत्री श्री एसपीएस भदोरिया, डिविजन क्रिकेट एसो. के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा सैकड़ो गणमान्य नागरिकों खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों के बीच हुआ ट्राफी का अनावरण। उसके पश्चात 32 टीमों के कप्तानों द्वारा तिरंगा झंडा लेकर मार्च पास्ट के साथ-साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह भव्य प्रतियोगिता 15 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च तक चलेगी, जिसमे प्रतिदिन 4 मैच शाम 7 बजे से खेले जाएँगे।इस रात्रिकालीन प्रतियोगिता से संपूर्ण जिले के युवाओ और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।