✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटाये घाट में मिला युवक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,
भड़का आक्रोश बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
कटनी-माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाए घाट नदी के समीप शनिवार को एक युवक की लाश पाई गई थी इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आज परीजनों ने मृतक का शव गर्ग चौराहे पर रखकर प्रदर्शन करने लगे, प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और प्रदर्शन कारियो को शांत करने का प्रयास कराने लगी, जहां एक तरफ खिरहनी निवासी विक्की निषाद के मौत के लिए परिवार वाले हत्या की आशंका जाता रहे हैं, वही पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया, पुलिस ने मृतक युवक की मौत पर मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में ले लिया है,।।