
खबर सहारनपुर से
फेलोशिप आफ डायबिटीज इंडिया की उपाधि से नवाजे गये डा नरेश नौसरान
सहारनपुरआई एम ए सहारनपुर अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान को वर्ल्ड डायबिटीज कांग्रेस में इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष, डॉ. पीटर, द्वारा फेलोशिप ऑफ डायबिटीज इंडिया” की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उपाधि हर वर्ष डायबिटीज के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान की जाती है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शहर के समस्त चिकित्सकों ने डॉ. नरेश नौसरान को हार्दिक बधाइयाँ देते हुए उनके समर्पण और प्रयासों की सराहना की
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़