खीरी जिले के कद्दावर सपा नेताओं का करीबी हकीउल्ला जिला महासचिव से हरगांव पुलिस ने चोरी की कार बरामद कर भेजा जेल

कल अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था सपा का छुटभैया नेता हकीउल्ला

सोने की ईंट , मोरपंखी, और नागमणि आदि के मामले में हरगांव पुलिस द्वारा पकड़े जाने की वायरल हुई थी सूचना।

निघासन समेत अन्य थानों में दर्ज है दर्जनों मुकदमे

मिर्जागंज निवासी हकीउल्ला खा वर्तमान में जिला महासचिव लोहिया वाहिनी के तीन अन्य साथियों का हरगांव पुलिस ने किया चालान l

सूत्रों के हवाले से खबर
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment