
लोकेशन धार मध्य प्रदेश
दिनांक 04.03.2025
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना गंधवानी पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई ट्रेक्टर व ट्राली कीमती 3,50,000/- रुपये को बरामद करने में सफलता हासिल की।*
* धार पुलिस को थाना गंधवानी क्षेत्रान्तर्गत ट्रेक्टर व ट्राली चोरी करने वाले शातिर आरोपी भंगडा को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।*
* गंधवानी पुलिस को जिला अलिराजपुर के ग्राम जमेरी के जंगल में जाकर चोरी गया ट्रेक्टर व ट्राली बरामद करने में मिली सफलता।*
* धार पुलिस व्दारा शातिर आरोपी भंगडा की ट्रेक्टर व ट्राली पर नया पेन्ट करवाकर व फर्जी नाम लिखवाकर ट्रेक्टर व ट्राली को छुपाने की कोशिश को किया नाकाम।*
* आरोपी भंगडा पूर्व में भी थाना टाण्डा क्षेत्रान्तर्गत कर चुका हैं ट्रेक्टर चोरी।*
थाना गंधवानी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.02.2025 एवं 09.02.2025 की दरम्यानी रात को इंडियन पेट्रोल पम्प सिंघाना रोड गंधवानी से अज्ञात आरोपी द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक MP 11 AC 7522 मय ट्राली चोरी कर ले जाने पर फरियादी कैलाश पिता गोकुल डावर निवासी बारिया थाना गंधवानी की रिपोर्ट पर अपराध 42/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमति अनु बैनिवाल (भा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक अनिल जाधव की टीम को लगाया गया था।
इसी तारतम्य में थाना गंधवानी पुलिस टीम को मुखबीर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम नाहवेल थाना बाग के भंगडा उर्फ मोहन व्दारा इंडियन पेट्रोल पम्प सिंघाना रोड गंधवानी से ट्रेक्टर व ट्राली चोरी की गई हैं। मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम नाहवेल में दबिश देकर मुखबीर व्दारा बताये गये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति को पकडा नाम पता पुछते अपना नाम भंगडा उर्फ मोहन पिता कालु भंवर जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल थाना बाग जिला धार का होना बताया जिससे पुछताछ पर उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी भंगडा व्दारा ट्रेक्टर व ट्राली की पहचान छिपाने के उद्देश्य से पेन्टर से नया कलर करवाकर फर्जी नाम लिखवाकर ग्राम जमेरी थाना जोबट जिला अलीराजपुर के जंगल में छुपाकर रखा गया था जहाँ पर आरोपी की निशादेही से चोरी गया ट्रेक्टर व ट्राली जप्त किया गया।
आरोपी भंगडा को पूर्व में थाना टाण्डा पुलिस व्दारा ट्रेक्टर चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपी को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर अन्य आरोपीयो के संबन्ध में तथा अन्य घटनाओं के बारे में भी पुछताछ कि जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
1 भंगडा उर्फ मोहन पिता कालु भंवर जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल थाना बाग जिला धार (म.प्र.)
जप्त मश्रुका का विवरण
1 ट्रेक्टर क्रमांक MP 11 AC 7522 मय ट्राली कुल मश्रुका कीमति करीबन 3,50,000/- रुपये
सराहनीय योगदान –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गंधवानी (कार्य.) निरीक्षक अनिल कुमार जाधव, उनि. विनय परमार, उनि मनोज चौहान, सउनि. गुलाबसिंह अलावा,सउनि दिवाकर बैस, आर. 231 आशाराम, आर. 1006 विक्रम, आर. 1092 सियाराम, आर. 303 शोभाराम, आरक्षक 945 राघवेंद्र ,म.आर. 206 किरण गिरवाल और थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान की टीम प्रधान आरक्षक 830 भाव सिंह रावत, आरक्षक 891 शहादर चोंगड़, आरक्षक 1145 राजू चौहान, आरक्षक 567 लाल सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555