इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
आपको बता दे पूरा मामला जनपद अमरोहा के नौगावा सदात के ग्राम नसीर नगला का है जब एक परिवार सिकंदराबाद से एक शादी समारोह में वापस होकर घर लौट रहा था अचानक मंगलवार की सुबह 5:30 बजे अचानक कार अनियंत्रित होकर एक रजवाहे में जा गिरी जिसके चलते कर में पांच लोग सवार थे रजवाहे में गिरने से चार लोगों की पानी में दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई मरने वालों में निपेंद्र 45 वर्ष कन्हैया 15 वर्ष वंशिका 16 वर्ष हर्ष 12 वर्ष जबकि एक महिला जिसका नाम कुशल है अभी भी इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है पूरा गांव गमहीन माहौल में है।