तमिलनाडु के कोयमथुर निवासी एक यूट्यूबर सादिक खान को चौहटन पुलिस ने प्रतिबंधित बॉर्डर एरिया में घूमने के आरोप में पकड़ लिया। सादिक खान ने बताया कि मै भारत भ्रमण पर निकला था और गलती से प्रतिबंधित क्षेत्र में आ गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका और उससे पूछा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में क्यों घूम रहा था। सादिकखान ने अपनी उम्र 45 साल बताई और कहा कि लाइट वाली स्कूटी लेकर बॉर्डर के इलाके पर घूम रहा था सुरक्षा एजेंसियों ने बैठकर उसे पूछताछ शुरू की यहां पर जो प्रतिबंधित एरिया है बॉर्डर का इलाका वहां पर किसी को भी अनुमति नहीं है और आप यहां क्यों घूम रहे हो तो इसने अपना नाम सादिक खान बताया मेरे पिताजी का नाम हापुर खान है
एक यूट्यूबर सादिक खान, जो तमिलनाडु से गुजरात की ओर भारतमाला रोड पर भारत भ्रमण करने के लिए निकला था, गलती से प्रतिबंधित बॉर्डर एरिया में आ गया। जब उसे पता चला कि वह प्रतिबंधित क्षेत्र में है, तो चौहटन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। सादिक खान ने बताया कि भारत भ्रमण करने के लिए गुजरात से होते हुए यहां आ रहा था।
किशनाराम भादू गुङामालानी बाङमेर