
सहारनपुर सदर विधायक राजीव गुम्बर ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण की मांग की
उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, रेडियोथेरेपी सुपर स्पेशियलिटी विभाग, मेडिसिन में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा सर्जरी में न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित करने की आवश्यकता जताई, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
साथ ही, विधायक ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और सहारनपुर में बस अड्डा निर्माण सहित अन्य लंबित योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक कीरत सिंह, मुकेश चौधरी और देवेंद्र निम भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़