विधानसभा में गूंजा हजारीबाग का जल संकट, विधायक प्रदीप प्रसाद ने सरकार को घेरा

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज

हजारीबाग की जनता के अधिकारों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है। यदि सरकार समय पर काम नहीं करती, तो हमें मजबूरन सड़क पर उतरना होगा : प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य में पेयजल संकट, खराब चापाकल और अधूरी जलापूर्ति योजनाओं को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण हजारों परिवार पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।

झारखंड में 40,376 चापाकल खराब, हजारीबाग में 535 से अधिक बेकार

विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्वीकार किया कि झारखंड में कुल 1,81,823 चापाकल हैं, जिनमें से 40,376 खराब पड़े हैं। हजारीबाग जिले में ही 535 से अधिक चापाकल बंद हैं, जिससे हजारों ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

सरकार ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 19,918 चापाकलों की मरम्मत की योजना बनाई गई है, लेकिन यह पूरी स्थिति के मुकाबले बहुत कम है। इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार को सभी खराब चापाकलों की मरम्मत सुनिश्चित करनी चाहिए और जिन इलाकों में पानी की उपलब्धता नहीं है, वहां नए चापाकलों और जलापूर्ति योजनाओं की व्यवस्था करनी चाहिए।

हजारीबाग जलापूर्ति योजना,416.56 करोड़ की योजना अब भी अधूरी

हजारीबाग सदर क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रु 416.56 करोड़ की लागत से बनाई गई जलापूर्ति योजना 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन यह आज भी अधूरी है। जलमग्न एक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में देरी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण वन विभाग की एन ओ सी न मिलने के कारण रुका। एन एच ए आई से एन ओ सी न मिलने के कारण 11.35 किमी पाइपलाइन का कार्य ठप। डीवीसी से मंजूरी लंबित रहने के कारण इंटेक वैल का निर्माण अधर में। इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने नाराजगी जताई और सरकार से जल्द से जल्द सभी लंबित कार्यों को पूरा करने की मांग की।

विधायक प्रदीप प्रसाद की प्रमुख मांगें

राज्य के सभी खराब चापाकलों की तत्काल मरम्मत हो। हजारीबाग जलापूर्ति योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शीघ्र पूरा किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। जहां जल आपूर्ति की कमी है, वहां नई योजनाएं लागू की जाएं।

विधानसभा में सरकार से जवाब मांगने के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे जनता के साथ मिलकर बड़ा कदम उठाएंगे उन्होंने कहा कि जल संकट झेल रही जनता को उनका अधिकार दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी जल संकट से जुड़ी समस्या है, तो वे उनसे सीधे संपर्क करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर शिकायत को प्राथमिकता के साथ विधानसभा में उठाया जाएगा और समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment