
होली भी हमारी है रमज़ान भी हमारा है दिलो में रखे जगह मंसूर बदर पार्षद और कार्यकारणी सदस्य थाना कुतुबशेर और थाना मंडी की शांति समिति की हुई बैठक!
थाना कुतुबशेर और थाना मंडी की शांति समिति की होली और रमज़ान के लिए हुई बैठक अम्बाला रोड स्थित बैंक्वेट हाल में थाना कुतुबशेर की शांति समिति की बैठक हुई सी ओ प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया ने लोगो से आह्वान किया कि एक दूसरे की भावनाओं का रखे आदर मिलजुलकर मनाए त्यौहार सीओ प्रथम ने बताया कि 14 फरवरी को फाग है और दूसरा जुमा रमज़ान का है इसलिए मिश्रित आबादी में खयाल रखा जाए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है इंस्पेक्टर कुतुबशेर एच एन सिंह ने लोगो को होली और रमज़ान की मुबारकबाद दी और कहा कि छोटी सी घटना की भी जानकारी पुलिस को दे सभी को मिलजुल कर रहना है पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने कहा कि होली भी हमारी है और रमज़ान भी हमारा है लोगो को सोचना होगा अपना दिल बड़ा करना होगा अगर कोई बच्चा गुब्बारा मार दे तो उसपर विवाद नहीं करना होगा हम उस रसूल की उम्मत है जिनका कहना था कि अगर आप दूसरों के महजब की इज्जत करोगे आपके मजहब की इज्जत खुद होगी पार्षद रईस पप्पू ने भी भाईचारगी की अपील की समाज सेवी आरिफ खान ने लोगों से कहा कि सांझी संस्कृति ही हमारी विरासत है उधर थाना मंडी प्रांगण में इंस्पेक्टर मंडी ने शांति समिति की मीटिंग ली और कहा कि दोनों त्यौहार हमारे है अगर कोई भी असुविधा हो तो पुलिस को जरूर बताए होली और जुमा के दिन सुबह से ही पुलिस प्रशासन सजग रहेगा मिश्रित आबादी में पूरा ध्यान रखा जाएगा राशिद चार्ली ने पुरानी मंडी ब्राह्मणों वाली गली में छोटी सी घटना पर तुरंत संज्ञान लेने और कार्यवाही पर थाना मंडी पुलिस की सराहना की अरबी मदरसा जदीद के मौलाना साजिद ने कहा कि जिला प्रशासन होली और जुमा की नमाज की लिए फिक्रमंद है हम लोग प्रशासन को विश्वास दिलाते है कि प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद डॉक्टर एहतेशाम डॉक्टर अहसान ने कुछ समस्याएं बताई जिनको नोट करवा लिया गया दोनों मीटिंग का संचालन पार्षद मंसूर बदर ने किया इस मौके पर सिकंदर राणा,पार्षद जफर अंसारी, एडवोकेट शादान,मास्टर गफूर,शाहिद जुबैरी,राजेंद्र गुंबर, पप्पू प्रधान,हाजी गुलशेर, फहाद सलीम, माजिद,सैफ,नय्यर जुबैरी,काशिफ डालडा,फहीम,पार्षद समीर अंसारी सहित मस्जिदों के मुतवल्ली और इमाम मौजूद रहे! रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़