थाना बड़गांव एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

 

थाना बड़गांव एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम का 3 कच्ची शराब माफियाओ पर चला जोरदार हंटर,20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवम शराब बनाने के बेइंतहा उपकरण हुए बरामद

 

मानो इस विशैली शराब का यदी हौली के मौके पर लोग सेवन कर लेते,तो उनका क्या होता

 

थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी

 

 

इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,युवक पर फायर करने वाला,देशी तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार

 

इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,बाला सुंदरी गेट स्थित मैला कंपाउंड से चरस तस्कर आसू उर्फ आस मौहम्मद 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

नशा तस्करी करने वालो पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार हंटर चला उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी एवम शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल रोहित चौधरी, कांस्टेबल दीपक कुमार एवम सतीश कुमार के साथ आज एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गांव उमरी मजबता के जंगल में भट्टी पर कच्ची शराब तैयार करने वाले तीन शराब माफियाओ विनोद पुत्र सेवाराम,बालेश पुत्र हुकमचंद एवम रामपाल पुत्र सेवाराम तीनों ही निवासी ग्राम उमरी मजबता को उस समय पकड़ा,जब छापेमारी कर रही पुलिस टीम को देखते ही इन तीनों शराब माफियाओं ने चकमा देते हुए भागने का प्रयास किया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन सभी की बहुत ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम को मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने के उपकरण लोहे का ड्रम मय पाईप,तसला,लोहे की प्लेट,प्लास्टिक की कीप,जैरीकेन,बोतल एवम प्लास्टिक का डिब्बा बरामद किया।आपको बता दें,कि यह शराब इतनी जहरीली थी,कि मानो यदी हौली के शुभ मौके पर लोग इसका सेवन कर लेते,तो उनका क्या होता।सभी शराब माफियाओ को जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ग्राम अम्बेहटा शेख में अभी हाल ही मे जान से मार डालने की नियत से यही के निवासी नदीम पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त सादिक पुत्र नूर अली निवासी अम्बेहटा शेख को अम्बेहटा शेख जाने वाले रास्ते स्थित रेलवे पुल के पास से उस समय पकड़ा,जब चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह अभियुक्त भाग खड़ा हुआ,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इसे गिरफ्तार कर लिया।जिससे एक देशी तमंचा भी बरामद किया गया।और यही नहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कसाना ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल राहुल कुमार एवम कांस्टेबल योगेश कुमार के सहयोग से बाला सुंदरी गेट स्थित मैला कंपाउंड से एक बड़े चरस तस्कर आसू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र तहसीन निवासी फुलास अकबरपुर,हाल निवासी मौहल्ला फौलादपुरा सांपला रोड कस्बा देवबंद को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह चरस तस्कर बाला सुंदरी गेट से निकलकर भागने लगा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी घेरबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास 500 ग्राम अवैध चरस देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये।पकड़ा गया यह नशा तस्कर आसू उर्फ आस मौहम्मद की नशा तस्करी की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थी,जिसे आज इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने चरस सहित पकड़ लिया।

 

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment