सहारनपुर नगर निगम ध्यान दें
नगर निगम द्वारा बनाए गए पुलों पर अवैध कब्जा, आमजन परेशान
नगर निगम सहारनपुर द्वारा बनाए गए तीन स्थाई पुलों पर अवैध कब्जे की समस्या बढ़ती जा रही है। ये पुल पांवधोई नदी पार करने और अस्थाई कार पार्किंग की सुविधा के लिए बनाए गए थे, लेकिन अब स्थानीय लोगों ने इन पर स्थायी रूप से अपने वाहन खड़े कर दिए हैं।
सीताराम कॉम्प्लेक्स और नगर कोतवाली के सामने बने पुलों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे पैदल यात्रियों और अन्य वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। पहले नगर निगम ने इन पुलों पर उचित रखरखाव और चौकीदार तैनात करने की बात कही थी, जिससे पार्किंग शुल्क भी वसूला जाता, लेकिन अब तक यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है।
वहीं, जमा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी वाले पुल पर स्थानीय फल विक्रेताओं ने अपनी रेहड़ियां लगा ली हैं, जिससे यहां से गुजरने वाले छोटे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़