
वन सुरक्षा समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले के पश्चिम वनमंडल के चिचोली रेंज सावलीगढ़ के ग्राम पंचायत आलमपुर के ग्राम जामली मैं वन विभाग द्वारा ग्रामीण मीटिंग रखी गई जिसमें नए अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष का चयन करना था जिसमें बैठक में उपस्थित डिप्टी साहब सिताडोगरी संजय जैन साहब तथा वनपाल मैडम सरपंच मैडम उपसरपच मैडम तथा गांव के मेंबर तथा ग्रामीण वन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा ग्रामीण जन मौजूद रहे वहीं संजय जैन साहब ने ग्रामीण को वन संबंधित बहुत ही रोचक जानकारी अनेक उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा की बच्चा छोटा रहता है तब वह अपने मां के आंचल में दूध पीता है और मां को लात मारता है फिर भी मां उसको आंचल का दूध पिलाती है उसी प्रकार हमारे हरे भरे वृक्ष है जो की व्यक्ति उसे 10 बार लाठी डंडे पत्थर से मारता है फिर भी वह मीठे फल फूल लकड़ी ऑक्सीजन इत्यादि देते हैं तो हमें जंगल को बचाना है और जितने हो सके उतरे पेड़ पौधे लगाना जल जंगल जमीन हमारा अधिकार है इसमें संजय जैन साहब में ग्रामीणों को अवैध कटाई जंगल की रोक लगाने हेतु गांव वाले को समझाइए मैं कार्य करने की बैठक में अध्यक्ष पद के लिए श्री छत्रपाल यादव को नियुक्त किया गया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए झंडोबाई तथा सचिव पद के लिए मुन्ना पंद्राम को नियुक्त किया गया गामिणों के साथ सहमति से वन विभाग से उपस्थित अधिकारी श्री संजय जैन साहब मैडम संतोष यादव नाना यादव मौजूद रहे