केशव साहू डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव छत्तीसगढ़
इन दोनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रीबोर्ड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का इम्तिहान लिया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर चुनावी शोरगुल तथा वाद्ययंत्रों से उच्च स्वर में बज रहे चुनावी संगीत व प्रचार से विद्यार्थियों की पढ़ाई में खलल उत्पन्न होने से परेशान होकर समस्त छात्र नगर डोंगरगांव तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को लिखित ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ाओं से अवगत कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी से गुहार लगाई गई है कि वर्तमान मैं प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही है आठवीं तथा पांचवी की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है परंतु चुनावी प्रचार प्रसार में बज रहे ध्वनी विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल करते हुए अधिक स्वर में संगीत तथा प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन में खलल उत्पन्न हो रहा है । विद्यार्थियों ने अपनी पीड़ाओं को व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव से दो माह के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।