
बिंदकी फतेहपुर :
अचानक जंगल जलेबी पेड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से नगर पालिका परिषद की जेसीबी एक चिकित्सक की कार पान मसाला की गुमटी फर्नीचर की दुकान का फर्नीचर तथा बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया आवागमन बाधित रहा विद्युत आपूर्ति भी ठप रही ।
गुरुवार को नगर के मोहल्ला महरहा रोड में अचानक जंगल जलेबी के बड़े पेड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिसके चलते ।
हड़कंप मच गया जंगल जलेबी का पेड़ नगर पालिका परिषद की जेसीबी के ऊपर गिर गया जिसके चलते जेसीबी का रेडिएटर खराब हो गया पाइप भी टूट गए नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अनुसार लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ वहीं दूसरी ओर पेड़ के नीचे खड़ी डॉक्टर अभिषेक की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई कार के शीशे टूट गए पेड़ के नीचे नरेंद्र सविता की पान मसाला की गुमटी रखी थी वह भी टूट गई पेड़ के नीचे ही बड़े विश्वकर्मा के फर्नीचर का दुकान का कुछ फर्नीचर रखा हुआ था वह भी टूट गया इतना ही नहीं विद्युत विभाग के बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते काफी देर तक विद्युत आपूर्ति भी बंद रही कई घंटे तक आवागमन भी प्रभावित रहा नगर पालिका परिषद के लोग दूसरी जेसीबी लेकर पहुंचे और जंगल जलेबी के पेड़ को हटाया गया इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चल सका । खुशकिस्मती रही कोई जनहानि नहीं हुई वरना घटना दुखद हो सकती थी।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा,
राम जी कैमरा मैंन के साथ
इंडियन टीवी न्यूज चैनल