मंदिर परिसर के सभी अवैध ताला तोड़कर मुक्त कराया गया

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

हजारीबाग।

 

मंदिर परिसर के सभी अवैध ताला तोड़कर मुक्त कराया गया।

 

हजारीबाग: धरोहर राधा कृष्ण पंच मंदिर में आज पुनः उनके तथाकथित मालिकों के द्वारा ताला लगा दिया गया था।पूजा पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने के बाद प्रसाशन को सूचना दिया गया, उसके बाद सदर थाना पुलिस बल के साथ पहुँची और सदर अंचल अधिकारी भी पहुंचे फिर उनके आदेश पर मंदिर परिसर के सभी अवैध ताला तोड़कर मुक्त कराया गया।इस क्रम में कब्जा करने वाले पुलिस प्रशासन के साथ भी धक्का मुक्की करने लगे, तब वहां माहौल बिगड़ गया लेकिन पुलिस अपने पर आई और कारवाई करते हुए सबको खदेड़ दिया और एक को पकड़ कर अपने साथ ले गए।

 

ज्ञात हो कि पंच मंदिर को बार बार कब्जा कर लिया जा रहा है और यहाँ से अवैध वसूली भी श्रद्धालुओं से किया जा रहा है।

 

आज पुनः हिन्दू धर्म को मानने वालों के लिए राधा कृष्ण पंच मंदिर मुक्त हुआ।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचल अधिकारी सदर, एवं सदर थाना को धन्यवाद।

Leave a Comment