राजस्थान करौली में मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।जिसमे उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।और उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। इससे दूरदराज के गांवों में रहने वालों का जीवन स्तर सुधरेगा।और बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं पर चर्चा हुई।जिसमे राज्यपाल ने हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए एवं डांग क्षेत्र में घर-घर पेयजल की व्यवस्था और जिले में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने को कहा।और उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन और खनन श्रमिकों में सिलिकोसिस की रोकथाम पर ध्यान देने को कहा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और जननी सुरक्षा योजना का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तथा रोजगार और जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। किसानों के लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने और पीएम सम्मान निधि का लाभ बढ़ाने के निर्देश दिए। जिसमे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और पीएम स्वनिधि योजना में पात्र लोगों को लोन देने की बात कही। और बैठक में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने योजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी गई एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीना और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दौरे के दौरान फरियादियों और मीडिया को कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं दिया गया।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।