
कुंज बिहारी गोस्वामी सहायक शिक्षक लेब एसिस्टेंट शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय महारानी लक्ष्मी दतिया
जिला शिक्षा केंद्र दतिया में एपीसी फाइनेस के पद पर अटैच हैं साथ ही जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय दतिया में भी सहायक के रूप में संलग्न है।राजनैतिक रसूद के चलते एक साथ 3 पदों पर पदस्थऐसा क्या है इसमेंकैसे हो जाते है अटैचजिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते हैं जवाब जबकि मध्य प्रदेश शासन के ऐसे आदेश है की कर्मचारियों का अटैच मेंट समाप्त हे फिर भी हर विभाग में कर्मचारी अटैच है सरकार के नियमों की हो रही अभेलना।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट