
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हिंदुओं पर अत्याचार, नहीं सहेगा हिंदुस्तान…!!
हजारीबाग: हजारीबाग सांसद क्षेत्र के सांसद सह हिंदू हृदय सम्राट मनीष जायसवाल जो कहते हैं वो करते हैं। गोला के सोसो कला की घटना पर उन्होंने 15 दिनों के अंदर न्यायपूर्ण कारवाई करने का स्थानीय पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी थी। करवाई नहीं होने पर आज आन्दोलन की शुरुआत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर कर दिया ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के आवाह्न पर आयोजित धरने में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और आजसू पार्टी में शामिल होकर अपना समर्थन दिया ।
राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति एवं रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसो कला में बीते सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में घटित घटना के विरोध में वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली थी और स्थानीय पुलिस प्रशासन को चेताया था कि न्यायपूर्ण कारवाई नहीं हुई तो 15 दिनों के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस घटना को उन्होंने लोकसभा के पटल पर उठाते हुए केंद्र सरकार से भी झारखंड की स्थिति पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था ।
आज गोला के डाकबंगला स्थित धरना स्थल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचकर सैकड़ों लोगों संग धरने पर बैठ गए हैं ।
रंजन चौधरी के कलम से….!