जामा मस्जिद कला पर दूसरे जुमा की नमाज़ सकुशल हुई सम्पन्न!

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की सुझबुझ से जामा मस्जिद के बाहर,अरबी मदरसा से आए दो नमाजियों पर रंग डाले जाने पर माहौल को 2 मिनिट में ही शांत करवा दिया,एक बड़ी घटना होने नहीं दी,जामा मस्जिद कला पर दूसरे जुमा की नमाज़ सकुशल हुई सम्पन्न!

जामा मस्जिद कला पर दूसरे जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हो गई एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब अरबी मदरसा से जामा मस्जिद आ रहे दो नमाजियों पर रंग डाल दिया गया उन्होंने जामा मस्जिद में गेट पर पार्षद मंसूर बदर से शिकयत की पार्षद मंसूर बदर ने अविलंब उनके कपड़ों और उनके चेहरों को साफ किया और उनको प्यार से समझाकर नमाज़ के लिए भेज दिया जामा मस्जिद कला के जनरल सेक्रेट्री मसूद बदर और मौलवी फरीद ने भी लोगो को समझाया एक बड़ा हादसा होने से बच गया मौके से ही सीओ प्रथम अशोक सिसोदिया अरबी मदरसा पहुंच गए जामा मस्जिद कला पर हज़ारों लोगों ने चैन सुकून से नमाज अदा की इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह , सीओ प्रथम अशोक सिसोदिया जिला पूर्ति आधिकारी मनीष चौहान इंस्पेक्टर कोतवाली सुनील नगर पार्षद रईस पप्पू पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद आसिफ अंसारी आरिफ खान शहीद जुबैरी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

07:57