कसौली उपमंडल के अंतर्गत गांव थारूगढ़ में होली उत्सव पर ग्रामीणों ने अपने गांव के सामुदायिक भवन में इकट्ठे होकर होली की एक दूसरे की शुभ कामनाएं दी

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,

कसौली उपमंडल के अंतर्गत गांव थारूगढ़ में होली उत्सव पर ग्रामीणों ने अपने गांव के सामुदायिक भवन में इकट्ठे होकर होली की एक दूसरे की शुभ कामनाएं दी ।इसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग दिया ।रंगों के इस पर्व ग्रामीणों ने पर्यावरण सुरक्षा पर शपथ ली और अपने गांव को पूरी तरह से पॉलीथिन रहित बनाने में पहल कर स्वच्छता अभियान पर काम करना भी शुरू कर रखा हैं ।थारूगढ़ महिला मंडल की प्रधान कांता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में प्राकृतिक खेती को अपनाया गया है ।जल स्रोतों की सफाई करने का अभियान शुरू किया है। जल ही जीवन है पानी की एक एक बूंद का संरक्षण करने पर सभी ग्रामीण मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment

08:07