सवर्ण का उत्पीड़न किसी भी दशा मे सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगा अनिल मिश्रा

सवर्ण का उत्पीड़न किसी भी दशा मे सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगा अनिल मिश्रा

 

सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

संतकबीर नगर के कर्री गाव मे होली के दिन डी जे पर गाना बजाने को लेकर भूमिहार युवको से राजभर युवको से बिबाद होगया,राजभर युवक लाड़ी डंडो से भूमिहार युवको को मारा सरफोड़ दिया, पुलिस ने राजभर युवको की तरफ से मुक़दमा दर्ज करते हुए ,भूमिहार युवको को गिरफ्तार कर लिया,जबकि मार भी भूमिहार हि खाये थे,पुलिस की एक तर्फी कार्यवाही को सवर्ण आर्मी ने गंभीरता से लेते हुए,बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा, गोरखपुर जिला अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच अध्यक्ष संतकाबिर नगर आदित्य राय आज अपने हजारो सवर्ण कार्यकर्ता के साथ पुलिस अधीक्षक खलीलाबाद कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया ,सवर्ण आर्मी बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने पुलिस पर आरोप लगाया की पुलिस दबाब मे काम कर रही है,भूमिहार युवको का सर फटा मारे गये फिर भी उनको हि गिरफ्तार किया गया जबकि राजभर युवको ने लाड़ी डंडो से जान लेवा हमला किये थे सवर्ण आर्मी किसी भी परिस्थित मे यह बर्दास्त नहीं करेगी मांग किया की न्याय पूर्ण कार्यवाही करते हुए राजभर् युवको पर भी मुकदमा दर्ज किया जाय यदि चौबीस घंटे मे न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं की गई तो सवर्ण आर्मी सडक पर उतर जायेगी,बस्ती मण्डल अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा की सवर्ण का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जायेगा,साथ हि कहा की वैसे हि आज सवर्ण सबसे उपेक्षित है

Leave a Comment

07:03