उपार्जन केंद्रौ पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी
कन्नौद: शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी रविवार से शुरू हुई, क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने महालक्ष्मी वेयरहाउस ननासा एवं गंगा वेयरहाउस कन्नौद पर तोल कांटे का पूजन कर गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया, गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है, जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 5 मई तक किया जावेगा, जिले में पंजीकृत किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंटल एवं 175 रुपए प्रति कुंटल बोनस सहित कुल ₹2600 प्रति कुंटल के हिसाब से गेहूं लिया जाएगा, गेहूं खरीदी का कार्य सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा, इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, मंडल अध्यक्ष अनोखी लाल चौहान, जनपद सदस्य रामनिवास भाकर ,भारतीय किसान संघ जिला कार्यालय मंत्री लखन सिंह राठौड़ ,सुनील गुर्जर, गोपाल पुरोहित, आशीष साहू, गोविंद गर्ग, प्रवीण धुत, महेश परमार ,शिवराम मंडलोई, हरिराम करवाड़ा, श्रीजी परमार, धन्नालाल, अमर सिंह चौहान, सहित अनेक किसान और कार्यकर्ता उपस्थित रहे,