सहरसा जिला के महिषी गांव में बने संस्था उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति द्वारा महिषी के नए थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को पाग एवं चादर से सम्मानित कर महिषी में शांतिपूर्ण होली के आयोजन के लिए बधाई दी।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष माधव मिश्रा, सचिव अभिषेक रंजन, मकरध्वज मिश्रा, विकास झा, पारस मणि झा, पुजेश पाठक, केशव ठाकुर, बाबू कुमार एवं आदित्य चौधरी उपस्थित थे।
अंशु कुमार ठाकुर सहरसा बिहार।