खबर सूत्रो के हवाले से
सहारनपुर परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक और चेकिंग स्टाफ पर परिचालकों से अवैध रूप से पैसा लेकर बसों को अनधिकृत रूप से संचालन कराने का आरोप लगा है। इस गड़बड़ी के कारण निगम को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है।
आरोप है कि सहारनपुर क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जोगिंदर कुमार की निगरानी में यह अनियमितताएं हो रही हैं। मुख्यालय तक शिकायत पहुंचने के बाद इस मामले की जांच की मांग उठने लगी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़