भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गिये महासभा की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गिये महासभा की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

 

भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गिये महासभा की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 22 और 23 मार्च 2025 को हजारीबाग में आयोजित की गई है। इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों से समाज के कार्यकारिणी सदस्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित 14 से अधिक राज्यों से प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।

 

बैठक की मेजवानी झारखंड कलवार कलचुरी जायसवाल संवर्गिये महासभा के हज़ारीबाग जयसवाल समाज संरक्षक ब्रजकिशोर जायसवाल के नेतृत्व में हुई।

 

बैठक का उद्देश्य समाज के उत्थान, एकजुटता, शिक्षा, रोजगार और अन्य सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नेताओं, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

 

सभा में उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के साथ, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, गोड्डा के पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल, दिल्ली से आनंद साहू, बद्री भगत, पंजाब से हरविंदर अहलूवालिया, रमेश अहलूवालिया, शीशपाल अहलूवालिया, चांद प्रकाश शिवहरे, शंभु जयसवाल, सुबोध जयसवाल जी, सूरज जयसवाल, बादल बाबू , बीरेंद्र राय, विद्या जयसवाल, सीता जयसवाल , रीना जयसवाल जी, हज़ारीबाग जायसवाल समाज के दिलीप जयसवाल , राजेश जयसवाल , सिकंदर चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी , अजय जायसवाल दिल्ली , हुकुम जायसवाल , इंदौर से अर्चना जायसवाल , सुषमा जायसवाल , पर्मिला राय , आशा राय , राकेश जयसवाल , मुन्ना जायसवाल रीवा, करण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Comment

13:21