गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति का चयन अध्यक्ष पूरन महतो बने

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

गोपाल शिवांगना रामनवमी मेला महासमिति का चयन अध्यक्ष पूरन महतो बने ।

 

हजारीबाग। रामनवमी मेला मनाने को लेकर सदर प्रखंड के बैहरी सखिया शिवांगना शिव मंदिर मेला परिसर के प्रांगण में सभी ग्रामीणों की बैठक हुईं,बैठक का आयोजन गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान ने किए .बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के जानकी महतो ने की . बैठक मे रामनवमी मेला पारंपरिक तरीके से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया बता दे की यहां 13 गांव के अखाड़ों जुलुश झाकियो का 150 वर्षों से मेला लगता आ रहा है और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और हजारीबाग में सर्वप्रथम रामनवमी मेला की शुरुआत इसी स्थल से हुई है जो आज इंटरनेशनल रामनवमी से विख्यात है यह भी निर्णय लिया गया की झाकियों मे अच्छा प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया जायेगा मेला का आयोजन हेतु मेला महासमिति का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पूरन महतो सचिव रामस्वरूप मिस्त्री उपसचिव अरुण यादव, संयुक्त सचिव प्रेम जी ,उपाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ,कोषध्यक्ष पप्पू कुमार साव उप कोषअध्यक्ष गोपाल कुमार कार्यकारिणी सक्रिय सदस्य देवदीप कुमार ,भरत कुमार ,उमेश कुमार ,वरुण रंजन ,पंचम कुमार पासवान ,डब्लू राणा उर्फ संजय राणा ,संतोष कुमार , ईश्वर महतो ,महावीर महतो ,रोशन कुमार दास ,अविनाश कुमार ,त्रिवेणी कुमार, मुकेश कुमार ,सुधीर कुमार ,दिलचंद महतो, दिलीप कुमार ,वीरेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, श्रीकांत कुमार चुने गए मौके पर गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष सुबल कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष विजय पासवान , उपाध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा, संयुक्त सचिव सुभाष यादव, दिलचंद महतो ,वरुण रंजन , राजेंद्र कुमार ,कार्तिक रंजन, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, धनबाद से आचार्य त्रिपुरारी मोहन पांडे, दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप कुमार, पंचायत सचिव सुनील कुमार पासवान, समाजसेवी ईश्वर महतो, समाजसेवी रामचंद्र महतो, समाजसेवी द्वारिका प्रसाद ,समाजसेवी राजेश कुमार कुशवाहा ,समाजसेवी भुवनेश्वर महतो ,समाजसेवी शंकर राम, समाजसेवी शैलेंद्र राम ,समाज सेवी उमेश मंडल समाजसेवी त्रिवेणी प्रसाद समाजसेवी डब्लू राणा समाज सेवी पंचम पासवान , समाजसेवी सुधीर कुमार, समाजसेवी लक्ष्मण महतो, समाजसेवी देवेंद्र कुमार यादव,श्रीकांत कुमार, मनोज राणा ,मनोज कुमार, छोटू महतो, देवकी महतो सुरेश कुमार गंगा महतो ,शिव कुमार ,प्रकाश कुमार ,सुरेश कुमार, सहदेव महतो ,कुंदन साव, गोलो राम ,संजय कुमार अजय कुमार भोलू कुमार, किसुन महतो एवं काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु गण मौजूद रहे ।

Leave a Comment

02:48