
मकान में लगी भीषण आग ,लाखों की क्षति
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में ओझा पहाड़ी के समीप शुक्रवार की दोपहर एक कच्ची मकान में आग लग गया जिससे मकान मालिक प्रभा शंकर पांडे का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
प्रभा शंकर पांडे सलैयाडीह विन्ढमगंज बाजार निवासी है जिनका खेत और कच्ची मकान स्टोर के लिए बना है जो ग्राम पंचायत सलैयाडीह ओझा पहाड़ी के समीप है , जिसमे शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से मकान मालिक प्रभा शंकर पांडे का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू के लिए प्रभा शंकर पांडे ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना दी सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया मगर तब तक मकान और मकान के अंदर पड़े सामान जलकर खाक हो चुका था। इस घटना से प्राभावित प्रभा शंकर पांडे ने बताया कि ये आग किन कारणों से लगी है कुछ समझ नहीं आ रहा है क्यों कि यहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है फिर भी आग लग गई सोचने वाली बात है। उन्होंने बताया कि इस घर के अंदर डीजल इंजन पाईप बर्तन आदि सहित कुल लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह