प्रेस क्लब में दो सदस्य का मनाई गई जन्मदिवस।

प्रेस क्लब में दो सदस्य का मनाई गई जन्मदिवस।

 

क्लब के सभी साथियों ने बारीकी से हैप्पी बर्थडे जागेशवर एवं फजल तथा लंबी उम्र का मनोकामना करते हुए बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी

 

हजारीबाग: प्रेस क्लब के दोस्त ऐसे सदस्य जागेशवर कुमार एवं मोहम्मद फजल जिनका आज जन्म दिवस के रूप में मनाई गई। एवं हजारीबाग प्रेस क्लब के साथियों ने कहा कि आप दोनो का जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ! आपका यह विशेष दिन खुशियों से भरा हो और आने वाला हर साल सफलता और समृद्धि से सुसज्जित हो। आप स्वस्थ रहें, हमेशा मुस्कुराते रहें और आपके जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल करें। आपसे जुड़े हर रिश्ते में स्नेह और प्रेम बना रहे, और आप जो भी लक्ष्य तय करें, उसे प्राप्त करें। आपकी मेहनत और समर्पण से आप जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। यही हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ हैं।आपका यह दिन बेहद खास हो! मौके पर राजेश मिश्रा,शशांक शेखर,भास्कर उपाध्याय, गौरव प्रकाश,फैज़ अनवर,सुमन सिन्हा ,एजाज आलम,मिथलेश सिंह,कुणाल सिंह,सितेश तिवारी,मुकेश कुमार,कुंवर, दीपक सिंह, अपराजिता पांडे,अजय यादव, मिथलेश पाठक,दयानंद चौरसिया ,दुर्गेश कुमार सिंह,उमेश कुमार चौबे ,भावेश मिश्रा, राजकुमार गिरी,मुरारी भैया ,विनय कुशवाहा ,नरेश कुमार सोनी,विस्मय भैया,कृष्णा गुप्ता,विकास सिंह,सुशांत सोनी,इंतखाब आलम,पीयूष

पाण्डे ,राजेश मिश्रा, मो फ़ज़ल मकबूल अंसारी,अंशु अनमोल,रवि सिंह, मो नेमातुल्लाह, जागेशवर कुमार एवं अन्य सभी साथी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

17:19