कोतवाली बैतूल पुलिस ने बोथरा मोबाइल शॉप में हुई नकबजनी का किया खुलासा
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
1 लाख 5 हजार 996 रुपये कीमत के 04 मोबाइल जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 18.03.2025 को फरियादी अमित पिता शिखरचंद बोथरा (उम्र 42 वर्ष, निवासी चक्कर रोड, बैतूल) ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी “श्री बोथरा मोबाइल शॉप”, जो नगर पालिका कॉम्प्लेक्स, बैतूल में स्थित है, वहां से अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 59 एंड्रॉइड मोबाइल एवं 7000 रुपये नगद चोरी कर लिए गए।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 331(4), 305, B.N.S. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
शहर में संपत्ति संबंधी बढ़ते हुए चोरी/नकबजनी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अज्ञात आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस टीम की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा फरियादी की दुकान एवं आसपास के CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इनमें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध अरशद कुरैशी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बोथरा मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर मोबाइल एवं नगदी चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी अरशद कुरैशी पिता असफाक कुरैशी (उम्र 22 वर्ष, निवासी गौली मोहल्ला, नागदेव मंदिर के पास, टिकारी, बैतूल) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज दिनांक 23.03.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
अरशद कुरैशी पिता असफाक कुरैशी (उम्र 22 वर्ष, निवासी गौली मोहल्ला, नागदेव मंदिर के पास, टिकारी, बैतूल)
जप्त संपत्ति:
1. OPPO F27 PRO – ₹32,999/-
2. OPPO A3X – ₹15,999/-
3. OPPO RENO 13 – ₹41,999/-
4. VIVO Y28 E – ₹14,999/-
(कुल कीमत – ₹1,05,996/-)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, सउनि राजेश मालवीय, प्र.आर. 203 विनय पांडे, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिवकुमार, आरक्षक 723 हर्षित डांगे, आरक्षक 355 सोनू सूर्यवंशी