खबर सहारनपुर से
स्थायी लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण जरूरी- एमबी गुप्ता
सहारनपुर- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब चालकों को केंद्र से प्रशिक्षण लेना होगा अगले सप्ताह से प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ही चालकों के स्थायी लाइसेंस परिवहन कार्यालय द्वारा बनाए जाएंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन महेंद्र बाबू गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी वाहन चालकों को लाइसेंस के लिए स्वयं आवेदन करना होगा। इसके पश्चात उनकी बॉयोमेट्रिक एवं स्क्रूटनी का कार्य परिवहन कार्यालय में ही होगा। इसके बाद चालकों को चालन प्रशिक्षण केंद्र बेहट रोड, निकट साईधाम मंदिर से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़