टी.बी. मुक्त कटनी बनाने का सामाजिक अनुष्ठान जारी,

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

टी.बी. मुक्त कटनी बनाने का सामाजिक अनुष्ठान जारी,

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में 925 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के प्रकल्प में भागीदारी निभाने उठे हजारों हाथ,

 

टीबी रोग से पीडि़त लोगों को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार देने का सामाजिक दायित्व निभा रहे नि-क्षय मित्र

 

कटनी – जिले में पीडि़त मानवता की सेवा का सामाजिक अनुष्ठान चल रहा है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में कटनी जिले को टीबी मुक्त बनानें के प्रयासों की परिणति और परिश्रम के साक्षी रहे पिछले दिसम्‍बर माह से शुरू सौ दिवसीय टीबी मुक्‍त अभियान से समाज को जोड़नें में मिला जनसहयोग इस पुण्य प्रकल्‍प को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। इस वजह से अब तक 925 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देनें का अभिनव कार्य चल रहा है।

इस दौरान निर्धारित लक्ष्‍य 4 लाख 27 हजार 594 के विरूद्ध 4 लाख 65 हजार 993 लोगों की स्‍क्रीनिंग की गयी। जो लक्ष्‍य का 109 फीसदी है ।करीब 47 हजार लोगों का एक्‍स-रे और न्‍यूक्‍लेइक एसिड एम्‍प्लीफिकेशन टेस्‍ट 11 हजार लोगों का किया गया।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव कहते हैं कि – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का अनुसरण कर हम सब मिलकर वर्ष 2025 तक कटनी से टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहे है। दिलीप कुमार यादव के आह्वान पर अब तक जिले में 502 से नि-क्षय मित्र बने है, जिन्होनें टीबी रोग से पीडि़त लोगों को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार देने का सामाजिक दायित्व निभा रहे है।

 

कोई न छूटे

 

कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश है कि जिले का कोई भी टी.बी मरीज इलाज और पौष्टिक आहार से न छूटे, इसके लिए सुनियोजित रणनीति पर कटनी जिले में कार्य किया जा रहा है। टी.बी दवाईयां शासन से पूरी तरह निःशुल्क दी जाती है। लेकिन ये तभी असरकारी और प्रभावी सिद्ध होती है जब मरीज को पोषण युक्त आहार मिले। इसके लिए सामाजिक सहभागिता का आह्वान कर मरीजों को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जिले में इसे जन-आंदोलन बनानें का प्रयास किया जा रहा है।

 

मरीजों को मिल रहा पौष्टिक आहार

 

जिले में टीबी रोगियों को नि-क्षय मित्रों की मदद से पौष्टिक आहार देने का अनुष्ठान चल रहा है। जिले में चल रहा यह प्रयास और कार्य इस बात की गवाही देता है कि, चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, जब समाज की भागीदारी हो जाये तो नया रास्ता भी निकलता है। कलेक्टर श्री यादव कहते है की- जिले में टी.बी के खिलाफ निर्णायक जंग मे सम्मिलित प्रयासों की दरकार है, और कटनी में इसके लिए लोगों के उठे हजारों हांथों ने बड़ी चुनौती को भी बौना बना दिया है। यहां का हर नागरिक टी.बी मुक्त कटनी बनाने के महायज्ञ में जीतेगा कटनी, हारेगा टी बी के संकल्प के साथ अपने हिस्से की पुण्य आहूति देने प्रतिबद्ध है।।

Leave a Comment

11:38